Advertisement

Aansu shayari...

Aansu_shayari


ग़र निकला है चाँद, तो यक़ीनन तारे भी निकलेंगें,
मेरे जनाज़े पर बेवफ़ा, आँसू तो तुम्हारे भी निकलेंगें !

Gar nikla hai chand, toh yaqeenan tare bhi niklengen,
Mere janaze par bewafa, aansu toh tumhare bhi niklengen !



  • यक़ीनन - नि:संदेह, संभवतः, अवश्य
  • जनाज़ा - शव, शवयात्रा, अर्थी, ताबूत, मुर्दा

  • Article By. Dharm_Singh

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. फ़ैसलों का फ़ैसला आसान नहीं था
    कौन कहता है दिल परेशान नहीं था

    आँसू छिपे थे ख़ामोशी के पीछे
    कौन कहता है दर्द का नामो निशान नहीं था

    ख़्वाब देखा था उम्र भर साथ का
    कौन कहता है कोई अरमान नहीं था

    ख़त्म हो गई ज़िंदगी मेरी, मेरे ही सामने
    कौन कहता है मेरा नुक़सान नहीं था

    फैसलों का फासला आसान नहीं था !!

    जवाब देंहटाएं