Advertisement

Naseeb shayari...

Naseeb_shayari


सहरा में गुल कभी खिलता नहीं,
बग़ैर नसीब के कुछ मिलता नहीं !

Sahara mein gul kabhi khilta nahin,
Bagair naseeb ke kuch milta nahin !



  • सहरा - मरुस्थल, रेगिस्तान, वो जगह जहाँ पानी घास और पेड़ आदि कुछ भी न हो
  • गुल - फूल, पुष्प
  • बग़ैर - बिना, रहित, छोड़कर, सिवा, न होने की अवस्था में
  • नसीब - भाग्य, सौभाग्य, क़िस्मत, तक़दीर, मुक़द्दर

  • Article By. Dharm_Singh

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ