Advertisement

Muddat se tere deedar...

Muddat_se_tere_deedar


मुद्दत से तेरे दीदार के तलबगार बनकर बैठें हैं,
ख़तावार से पहले ही गुनाहगार बनकर बैठें हैं !

Muddat se tere deedar ke talabgar bankar baithen hain,
Khatawar se pahle hee gunaahgar bankar baithen hain !


  • मुद्दत - अरसा, बहुत दिन, अधिक समय, दीर्घ काल, कालावधि
  • दीदार - दर्शन, साक्षात्कार, मुलाक़ात, दीद, छवि, सौन्दर्य
  • तलबगार - इच्छुक, अभिलाषी, पाने व प्राप्त करने की इच्छा रखने वाला
  • ख़तावार - अपराधी, दोषी, मुजरिम, जिस पर अपराध सिद्ध हो चुका हो
  • गुनाहगार - गुनाह करने वाला, अपराधी, दोषी, कसूरवार

  • Article By. Dharm_Singh

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
    दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है,
    तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,
    मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।

    जवाब देंहटाएं