Advertisement

Khushiyon ko chhodkar...

Khushiyon_ko_chhodkar


जो अपनी फ़िक्र और ख़ुशियों को छोड़कर, तेरे ग़मों में शामिल हो गया,
तू उसी को ज़माने में तन्हा छोड़कर, उसके रक़ीबों में शामिल हो गया !

Jo apni fikra aur khushiyon ko chhodkar, tere gumon mein shamil ho gayaa,
Tu usi ko zamane mein tanha chhodkar, uske raqeebon mein shamil ho gayaa !


  • फ़िक्र - चिंता, ध्यान, ख़याल, विचार, सोच-विचार, उलझन, अंदेशा, तदबीर
  • ग़म - गहरा दुःख, रंज, शोक, क्षोभ
  • तन्हा - अकेला, एकाकी, जिसके साथ कोई न हो
  • रक़ीब - प्रतिद्वंद्वी, प्रतिस्पर्थी, प्रेमिका का दूसरा प्रेमी

  • Article By. Dharm_Singh

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ