बड़ी अनमोल थी ज़िन्दगी मेरी भी यारा, जो तेरे तसव्वुर में ही गुजर गई,
तू मेरा होकर भी मेरा ना हो सका, तक़दीर ही जब साथ देने से मुक़र गई !
Badi anmol thi zindagi meri bhi yaara, jo tere tasvvur mein hee gujar gai,
Too mera hokar bhi mera naa ho saka, taqdeer hee jab sath dene se mukar gai !
- अनमोल - अमूल्य, कीमती, बहुमूल्य, मोलरहित, बेमोल, बेशकीमती
- तसव्वुर - कल्पना, ख़याल, ध्यान, विचार, चित को ध्यान करके किसी को प्रत्यक्ष करना
- तक़दीर - क़िस्मत, भाग्य, नसीब, संयोग
- मुकरना - मना करना, अस्वीकार करना, इनकार करना, नकारना, साथ ना देना
- Article By. Dharm_Singh
0 टिप्पणियाँ