Advertisement

Taqdeer bhi...

Taqdeer_bhi


कमबख़्त ये तक़दीर भी, बड़ी बेरहम-औ-ज़ालिम होती है,
ख़ुद अपनी ही तबाही-औ-बर्बादी में, पहले शामिल होती है !

Kambakht ye taqdeer bhi, badi beraham-o-zalim hoti hai,
Khud apni hi tabahi-o-barbadi mein, pahle shamil hoti hai !


  • तक़दीर - क़िस्मत, भाग्य, नसीब, प्रारब्ध, संयोग
  • बेरहम - निर्दयी, ज़ालिम, जिसके ह्रदय में दया न हो
  • तबाही - बर्बादी, विनाश, निर्धनता, दरिद्रता, मुफ़लिसी, मुसीबत, आपत्ति, विध्वंस, ख़राबी, खंडहरपन, ज़ुल्म, अत्याचार
  • शामिल - सम्मिलित, एकत्र, अंतर्गत, भीतर,समविंत, शरीक़, संयुक्त, इकठ्ठा

  • Article By. Dharm_Singh

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ