मैंने उस गलती की भी माफ़ी माँगी, जो फ़क़त उसकी थी,
मै पलट-पलट कर भी देखता रहा, अफ़सोस वो जा चुकी थी !
Maine us galati ki bhi maafi mangi, jo faqat usaki thi,
Main palat-palat kar bhi dekhata rahaa, afsos voh jaa chuki thi !
- माफ़ी - क्षमा, अपराध मुक्ति, माफ़ करने कि क्रिया का भाव
- फ़क़त - सिर्फ़, केवल, बस, बस इतना
- अफ़सोस - दुःख, खेद, ग़म, सदमा, निराशा
- पलट-पलट कर देखना - बार-बार उसी की और देखना, इधर-उधर देखना
- Article By. Dharm_Singh
0 टिप्पणियाँ