कल हम रहे या ना रहे पर ये ज़माना रहेगा,
दिल मेरा तेरा दीवाना था वो दीवाना रहेगा,
मरकर भी ना भूलूँगा मैं तुझकों कभी बेवफ़ा,
आख़िरी साँस तक लबों पे तेरा फ़साना रहेगा !
Kal hum rahe ya na rahe par yeh zamana rahega,
Dil mera tera deewana tha woh deewana rahega,
Markar bhi na bhulunga main tujhkon kabhi bewafa,
Aakhiri saans tak labon pe tera fasana rahega !
- ज़माना - समय, काल, वक़्त, युग, मुद्दत, अर्सा, दशा, अतिकाल
- दीवाना - पागल, खोया हुआ, विक्षिप्त, मनमौजी, जो प्रेम में आसक्त हों
- बेवफ़ा - दगाबाज़, धोकेबाज़, वादाखिलाफ़ी, विश्वासघाती, जिसमें वफ़ा ना हों
- लब - होंठ, अधर, ओष्ठ
- फ़साना - कहानी, कथा, आख्यान, उपन्यास, किस्सा, दास्ताँ
- Article By. Dharm_Singh
0 टिप्पणियाँ